दो माह में ट्रीटमैंट प्लांट चालू न हुआ तो औद्योगिक इकाइयों के खिलाफ होगी कार्रवाई : ओ.पी. सोनी

जालन्धर, 19 जून (शिव शर्मा) : पर्यावरण और शिक्षा मंत्री श्री ओ.पी. सोनी ने प्रदूषित हो रहे दरियाओं और पर्यावरण के मामले में चिंता व्यक्त करते आज औद्योगिक इकाईयों को भी कड़ी चेतावनी दी है कि यदि उन्होंने अपनी औद्योगिक इकाईयों का प्रदूषित पानी फेंकने से पहले उसको साफ करने के लिए दो माह में ट्रीटमैंट चालू न किए तो सरकार द्वारा इस तरह की औद्योगिक इकाईयों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, क्योंकि किसी को भी हवा, पानी को प्रदूषित करने की अनुमति नहीं दी जा सकती है। सोनी ने कहा कि इस समय हवा, पानी प्रदूषित होने से बचाना बड़ी चुनौती है, जिस कारण इस तरह की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सोनी ने कहा कि इसको सख्ती से लागू करने के लिए वह औद्योगिक संगठनों से भी सम्पर्क कर रहे हैं। चमड़ा उद्योगों और अन्य औद्योगिक संगठनों के नेताओं से बैठक के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुए सोनी ने कहा कि प्रदूषण को लेकर गम्भीरता दिखाते हुए सोनी ने कहा कि इस समय अधिकतर प्रदूषित पानी निगमों और कौंसिलों द्वारा फेंका जा रहा पानी है, जिससे दरियाओं में प्रदूषण की मात्रा लगातार बढ़ रही है। सोनी ने कहा कि नगर निगमों और परिषदों के समय पर ट्रीटमैंट प्लांट चलाने के लिए वह विभागीय मंत्री तक भी पहुंच करेंगे ताकि  पानी प्रदूषित होने की सम्भावना बिल्कुल समाप्त हो जाए। एक प्रश्न के पूछे जाने पर सोनी ने कहा कि उनकी 21 जून को चण्डीगढ़ में उद्योग मंत्री से भी बैठक होने जा रही है, जिसमें वह प्रदूषण के मामले में सख्ती से अमल करवाने के बारे में बातचीत करेंगे। अवैध कालोनियों, के निर्माण के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में पूछे प्रश्न पर उलझे मंत्री ने तो पहले इस कार्रवाई के बारे में कहा कि यदि सरकार द्वारा कोई नीति जारी की गई है तो पहले इसकी प्रतीक्षा करना चाहिए थी परन्तु उनके साथ यह भी कहा कि गरीबों या अन्य लोगों के निर्माण का नुक्सान नहीं करना चाहिए था परन्तु पत्रकारों द्वारा पूछे सवालों पर तो उन्होंने निगमों की भूमिका पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि नगर निगमों स्वायत्त संस्थाएं हैं व जब अवैध कालोनीयां और निर्माण होते हैं तब उनको इनका निर्माण नहीं होने देना चाहिए था। यदि इस तरह के निर्माण को पहले ही रोक लिया जाए तो इसके खिलाफ कार्रवाई करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इस अवसर पर विधायक राजेन्द्र बेरी, पूर्व कैबिनेट मंत्री अवतार हैनरी व अन्य नेता भी उपस्थित थे।