अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस आज, कोविंद सूरीनाम और मोदी देहरादून में करेंगे योग

नई दिल्ली, 20 जून (वार्ता) : चौथे अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर गुरुवार को राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद सूरीनाम में और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी देहरादून में योग करेंगे। योग दिवस पर देश ही नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र सहित दुनिया भर में योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। राष्ट्रपति तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में सूरीनाम में हैं और वह राजधानी पारामारिबो में वहां के राष्ट्रपति रोनाल्ड वेनेतियान के साथ योग करेंगे। उप-राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू मुंबई में एक समारोह में योग कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। राजधानी दिल्ली में मुख्य समारोह राजपथ पर होगा। इसके अलावा समूची राजधानी में अलग-अलग जगहों पर योग कार्यक्रमों का आयोजन किया जायेगा। श्री मोदी हिमालय की गोद में बसे देहरादून के वन अनुसंधान संस्थान के मैदान में हज़ारों स्वयंसेवियों के साथ योग आसन अभ्यास में शामिल होंगे। उनके साथ सशस्त्र बलों के 2000 से अधिक जवान सहित पांच हजार से अधिक लोग योगासन करेंगे।  प्रधानमंत्री इससे पहले 2015 में राजधानी के राजपथ पर, 2016 में चंडीगढ़ के कैपीटोल कंप्लेक्स तथा 2017 में लखनऊ के रमाबाई अम्बेडकर सभा स्थल पर आयोजित योग समारोह में शामिल हुए थे। प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पूरे विश्व में योग के उत्साही लोगों को बधाई देते हुए कहा है कि योग प्राचीन भारतीय संतों द्वारा मानवमात्र को दिये गये मूल्यवान उपहारों में से एक है।