पीएम मोदी आज देशवासियों से करेंगे 'मन की बात'

नई दिल्ली, 24 जून - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह 11 बजे रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिए देश को संबोधित करेंगे। यह मन की बात का 45वां संस्करण है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने 'मन की बात' के 44वें संस्करण में प्रधानमंत्री पर्यावरण को लेकर बात की थी। मोदी ने कहा कि पौधों को लगा देना काफी नहीं है बल्कि लोगों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह उस पौधे के पेड़ बनने तक उसकी देखभाल करें। गौरतलब है कि मोदी इस कार्यक्रम के जरिये विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं।