ब्राज़ील के ‘डर’ का फायदा उठाने उतरेगा सर्बिया


मास्को, 26 जून (भाषा) : पिछले चार विश्व कप में ग्रुप चरण में एक भी मैच नहीं गंवाने वाले ब्राजील को अगर अपना यह रिकार्ड बरकरार रखना है तो उसे सर्बिया के खिलाफ कल यहां होने वाले मैच में उतरने से पहले शुरुआती दौर से बाहर होने के डर से निजात पानी होगी। ब्राजील ने विश्व कप के ग्रुप चरण में अपने जो पिछले 38 मैच खेले हैं उनमें से केवल उसे एक बार 1998 में नार्वे के हाथों हार का सामना करना पड़ा था लेकिन तब तक उसकी टीम नाकआउट में जगह बना चुकी थी। इस बीच उसने 29 मैच जीते और आठ ड्रा कराये। अब सर्बिया के खिलाफ भी उसे जीत या फिर ड्रा की जरूरत है। ब्राजील ने ग्रुप ई में स्विट््जरलैंड से अपना पहला मैच 1-1 से ड्रा खेला लेकिन दूसरे मैच में उसने कोस्टारिका को 2-0 से हराया। उसके अभी दो मैचों में चार अंक हैं। स्विस टीम के भी इतने ही अंक हैं। सर्बिया पिछले मैच में स्विट््जरलैंड से हार के कारण तीन अंक के साथ ग्रुप में तीसरे स्थान पर है और वह जीत दर्ज करने पर ही अंतिम-16 में जगह बना पाएगा। अगर सर्बिया जीत हासिल करता है और उधर ग्रुप के दूसरे मैच में स्विट््जरलैंड भी कोस्टारिका को हरा देता है तो फिर ब्राजील विश्व कप में पहली बार पहले दौर में बाहर हो जाएगा। लेकिन टिटे की टीम ऐसी किसी भयावह संभावना के बारे में सोचने से बचना होगा। कोस्टारिका के खिलाफ जीत के बाद जिस तरह से टीम पर भावनाएं हावी थी उससे माना जा रहा है कि ब्राजील पर पहले दौर में बाहर होने के खतरे का डर समाया हुआ है।