सरकारी अस्पताल मोहाली का दर्जा 200 से 300 बिस्तरों का करने हेतु स्वीकृति

चंडीगढ़, 28 जून (अ.स.) : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मोहाली के सरकारी अस्पताल का दर्जा बढ़ाकर 200 से 300 बिस्तरों का करने को मंजूरी दे दी है तथा मैडीकल कौंसिल आफ इंडिया नियमों के अनुसार एक नया मैडीकल कालेज खोले जाने को भी सहमति दे दी है। डाक्टरी शिक्षा तथा खोज विभाग के कार्य का जायज़ा लेने के लिए एक उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए उन्होंने कहा कि मोहाली में नया मैडीकल कालेज जल्द से जल्द कार्यशील हो जाएगा।डाक्टरी शिक्षा के स्तर में और कुशलता लाने के लिए मुख्यमंत्री ने विद्यार्थियों को गुमराह करके मैडीकल कोर्स चलाने वाली गैर पेशेवर यूनिवर्सिटियों तथा संस्थाओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए भी बाबा फरीद यूनिवर्सिटी आफ हैल्थ साइंसिज़ को कहा है। उन्होंने कहा कि संस्थाओं को बंद करने के अतिरिक्त उनके द्वारा चलाए जाते कोर्सों की सीटें घटाने जैसे कड़े कदम उठाने के लिए भी वी सी को कहा है।मुख्यमंत्री ने फिरोज़पुर में पी.जी.आई. का सैटेलाइट सैंटर खोले जाने का मुद्दा ए.सी.एस. स्वास्थ्य को तुरन्त भारत सरकार के साथ उठाने के लिए कहा है। इसलिए 25 एकड़ ज़मीन की पहले ही शिनाख्त कर ली है, जो केन्द्र द्वारा स्वीकृति मिलने के बाद तबदील की जानी है। बठिंडा में एम्स के प्रोजैक्ट की प्रगति का जायज़ा लेते हुए मुख्यमंत्री ने विभाग को कहा कि वह बठिंडा में एम्स के निर्माण में तेज़ी लाने के लिए केन्द्र के पास मुद्दा उठाएं ताकि यह प्रोजैक्ट निर्धारित समय में मुकम्मल हो सके। मुख्यमंत्री ने 66 के.वी. सब-स्टेशन, हाई ट्रांसमिशन लाइनें बदलने तथा पानी के गुज़रने के निर्माण, नई पहुंच सड़क के निर्माण, एतराज़हीनता सर्टीफिकेट तथा बिल्डिंग फीस के भुगतान के लिए 20.58 करोड़ रुपए तुरन्त जारी करने के लिए वित्त विभाग को कहा है। मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग को निर्देश दिए कि वह सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के लिए नए कार्यों की शुरुआत के लिए तुरन्त 65.95 करोड़ रुपए जारी करे जिनमें से 13 करोड़ रुपए पार्किंग, 21 करोड़ रुपए टी.बी. अस्पताल, पटियाला की मुरम्मत तथा 1 करोड़ रुपए एम्बुलैंस की खरीद के लिए होंगे। सीवरेज ट्रीटमैंट प्लांट तथा सीवरेज की मुरम्मत के लिए पहले ही 8 करोड़ रुपए रखे गए थे। मुख्यमंत्री ने अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य से कहा कि वह सरकारी मैडीकल कालेज पटियाला के बुनियादी ढांचे का स्तर ऊंचा उठाये तथा अध्यापक संबंधी व्यापक कार्य योजना तैयार करें। कैप्टन ने सरकारी अस्पताल तथा मैडीकल कालेजों से संबंधित विभिन्न प्रोजैक्टों की प्रगति पर निजी तौर पर निगरानी रखने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव स्वास्थ्य तथा परिवार भलाई को कहा है। उन्होंने 2 और मैडीकल कालेजों के लिए भी रूपरेखा तैयार करने के लिए विभाग को कहा है, जिनमें से एक संगरूर तथा एक गुरदासपुर या पठानकोट में होगा। कैप्टन ने डाक्टरी शिक्षा तथा खोज विभाग को नियमित आधार पर विभागीय पदोन्नति कमेटी की बैठकें बुलाने के लिए कहा है।