आसिया के समर्थन में हुर्रियत द्वारा आज बंद का ऐलान

जम्मू, 07 जुलाई - जम्मू-कश्मीर की अलगाववादी नेता दुख्तरान-ए मिल्लत की चीफ आसिया अंद्राबी की गिरफ्तारी को लेकर हुर्रियत नेताओं ने आज घाटी में बंद बुलाया है। हुर्रियत नेताओं आसिया की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करते हुए इसे एक राजनीतिक फैसला करार दिया है। अलगाववादियों के बंद के ऐलान के बाद स्थानीय पुलिस और सेना चौकस हो गई है और किसी तरह की अप्रिय घटना न हो, इसके लिए पहले से ही इंतज़ाम कर लिए गए हैं। बता दें कि कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने में आसिया का अहम रोल माना जाता है। साथ ही इस पाकिस्तान परस्त नेता को महिलाओं के रोल मॉडल के तौर पर भी पेश किया जाता है। अपने नफरत भरे भाषणों से आसिया अंद्राबी भारत के खिलाफ लड़ाई का झंडा बुलंद करती है।