पाकिस्तान ने शरीफ, मरियम को विदेश यात्रा प्रतिबंध सूची में डाला


लाहौर, 10 जुलाई (भाषा) : पाकिस्तान सरकार ने अपदस्थ प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज़ के नामों को ‘विदेश यात्रा प्रतिबंध सूची’ (ईसीएल) में डाल दिया है। ऐसा राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो के अनुरोध पर किया गया है वे दोनों शुक्रवार को स्वदेश लौटने वाले हैं। गौरतलब है कि एवेनफील्ड सम्पत्ति भ्रष्टाचार मामले में इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत ने कुछ ही दिन पहले शरीफ और मरियम को दोषी ठहराते हुए उन्हें क्रमश : 10 साल और सात साल की कैद की सज़ा सुनाई थी। इस सूची में जिन लोगों का नाम डाल दिया जाता है, वे पाकिस्तान से बाहर नहीं जा सकते हैं। शरीफ और मरियम दोनों ही आजकल लंदन में हैं। वे वहां शरीफ की पत्नी कुलसूम नवाज की देखभाल कर रहे हैं , जो गले के कैंसर से पीड़ित हैं और दिल का दौरा पड़ने के बाद 14 जून से उन्हें वेंटीलेटर (जीवन रक्षक प्रणाली) पर रखा गया है।