रिको ऑटो ने 4-व्हीलर आफ्टरमार्किट में रखा कदम

नई दिल्ली, 6 अगस्त (अ.स.) : रिको ऑटो ने टू.व्हीलर आफ्टरमार्केट के क्षेत्र में अपनी एक साल की सफल यात्रा के बाद, 4-व्हीलर ऑफ्टरमार्केट कंपोनेंट सेगमेंट में प्रवेश किया है। कम्पनी ने काफी तेजी से भारत में 40 चैनल पार्टनर्स का नेटवर्क बनाया है। कम्पनी की भारत और श्रीलंका में भी काफी सशक्त मौजूदगी है। रिको ऑटो ने पिछले साल 28 प्रॉडक्ट्स के साथ ऑफ्टमार्केट वर्टिकल की शुरुआत की थी।  एक साल के दौरान कम्पनी ने इसमें 250 नये प्रॉडक्ट्स और जोड़ लिए हैं। इस तरह 2018.19 के अंत तक 2 और 4 व्हीलर दोनों कंपोनेंट सेगमेंट में कम्पनी के प्रॉडक्ट्स की संख्या 400 से ज्यादा हो जाएगी। रिको ऑटो के चेयरमैनए सीईओ और एमडी श्री अरविंद कपूर ने कहा, ‘मैन्युफैक्चरिंग कंपोनेंट्स में 35 वर्षों के सफल अनुभव और भारतीय ओईएम्स ऑटो कंपोनेंट्स के क्षेत्र में कामयाबी के बाद, मुझे 4-व्हीलर आफ्टरमार्केट सेगमेंट में प्रवेश करने की घोषणा करके खुशी हो रही है, क्योंकि हमें एक वर्ष में अपने टू-व्हीलर के कंपनोनेंट्स मार्केट में काफी अच्छा रेस्पांस मिला है। हम आशावादिता के साथ 4 व्हीलर के ऑफ्टर मार्केट में शानदार परफॉर्मेंस की उम्मीद कर रहे हैं। रिको ऑटो इंडस्ट्रीज लिमिटेड में कॉरपोरेट मैटीरियल्स एवं ऑफ्टर मार्केट बिजनेस के वाइस प्रेसिडेंट श्री अभिषेक कुलश्रेष्ठ ने कहा, ‘हमारी सफलता उस कभी न टूटने वाली प्रतिबद्धता पर आधारित है, जिसका रिको ऑटो ने इतने सालों में अब प्रदर्शन किया है।