सोने-चांदी में भारी गिरावट

नई दिल्ली, 19 अगस्त (एजेंसी): अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बुलियन में मंदे का रुख होने तथा ग्राहकी का समर्थन  मिलने से गत सप्ताह के दौरान सर्राफा बाजार में सोने के भाव 400 रुपए प्रति 10 ग्राम तथा चांदी के भाव 1000 रुपए प्रति किलो लुढ़क गये। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने के भाव 1211 से घटकर 1185 डॉलर प्रति औंस रह जाने तथा आभूषण निर्माताओं की मांग घटने से सर्राफा बाजार में  सोना 400 रुपए मुलायम होकर किलोबार 30100 रुपए तथा स्टैंडर्ड के भाव 30250 रुपए प्रति 10 ग्राम रह गये। मांग के अभाव में आठ ग्राम वाली गिन्नी के भाव भी 24600 से घटकर 24400 रुपए रह गई। विदेशों में चांदी के भाव 1528 से घटकर 1485 सेंट प्रति औंस रह जाने तथा मांग कमजोर होने से चांदी हाजिर 1000 रुपए लुढ़ककर 38000 रुपए प्रति किलो रह गये। चांदी वायदा भी लिवाली के अभाव में 37970 से लुढ़ककर 36940 रुपए प्रति किलो रह गया। चांदी सिक्का भी 740/750 से घटकर 720/730 रुपए प्रति नग रह गया। स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में 15 अगस्त एवं पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की निधन शोक में 17 अगस्त को सर्राफा बाजार बंद रहा। उक्त अवधि के दौरान ग्राहकी कमजोर होने से कू्रड ऑयल 67.75 से घटकर 65.92 डॉलर प्रति बैरल रह गया। हालांकि विदेशी मुद्रा बाजार में डालर के मुकाबले रुपया 69.10 से लुढ़ककर 70.15 रुपए प्रति डॉलर हो गया।