अच्छी कारगुजारी दिखाने वाले  आई.टी.आई. के तीन अध्यापकों को हर वर्ष मिलेगा स्टेट अवार्ड

पटियाला, 19 अगस्त (आतिश गुप्ता) : पंजाब के तकनीकी शिक्षा और औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने ऐलान किया है कि पंजाब की सरकारी तकनीकी शिक्षा संस्थाओं (आई.टी.आई) के तीन अध्यापकों को हर वर्ष अच्छी कारगुजारी दिखाने के बदले स्टेट अवार्ड के साथ सम्मानित किया जाया करेगा। चन्नी ने कहा कि ’’परंतु इस लिए अध्यापकों को राज्य की आई.टी.आई के शिक्षार्थियों को काबिल, कलाकार और समय के हम उम्र का बनाने के लिए खुद किताबें और औजार उठाने पड़ेंगे और ऐसा करने में सफल होने वाले इंस्ट्रक्टर अपने विभाग के राजे होंगे और अपनी मनमजीज़् की आई.टी.आई. में सेवा निभा सकेंगे, जबकि नौकरी लगने के बाद उच्च शिक्षा हासिल करने वालों को भी मनमर्जी  के स्टेशन मिलेंगे।’’ बताने योग्य है कि चन्नी ने विशेष पहलकदमी करते खुद दोनों दिन इस वर्कशाप में शिरकत की और तकनीकी शिक्षा संस्थायों के पूरे पंजाब भर में से यहां पहुंचे मुखियों और अध्यापकों को मिल कर जहां उनकी मुश्किलें जानी वहां ही उन को अपनी ड्यूटी पूरी इमानदारी के साथ करने के लिए प्रेरित करते उन का मनोबल भी ऊंचा किया। उनके साथ तकनीकी शिक्षा विभाग के सचिव डी.के. तिवाड़ी और डायरैक्टर परवीन कुमार थिंद भी मौजूद थे। इस वर्कशाप की समाप्ति मौके पंजाब राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड के सचिव चंद्र ने धन्यवाद किया जब कि नेशनल भारी प्रशिक्षण इंस्टीट्यूट लुधियाना के डायरैक्टर संध्या सलवान ने कौशल विकास बारे जानकारी सांझी की। इस मौके विभाग के अतिरिक्त डायरैक्टर दलजीत कौर सिद्धू ने स्वागत किया। वर्कशाप के दौरान अध्यापक वर्ग को पेश समस्याएं, चुनौतियां और शैक्षणिक क्षेत्र में आ रही रुकावटों बारे विचार जाने और विषय माहिरों ने औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं में ओर निखार लाने के लिए सुझाव दिए।