कैप्टन द्वारा करतारपुर गलियारा खुलवाने हेतु सुषमा से निजी हस्तक्षेप का आग्रह

चंडीगढ़, 22 अगस्त (वार्ता) : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने गुरु नानक देव की 550 वीं जयंती पर करतारपुर के ऐतिहासिक गुरुद्वारा के दर्शनार्थ पाकिस्तान सरकार से रास्ता देने को लेकर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से निजी द़खल की मांग की है। उन्होंने श्रीमती सुषमा स्वराज से आज अपील की कि वो यह मामला अपने पाकिस्तानी समकक्ष के समक्ष उठाएं और गुरु नानक देव के जयंती समारोह पर अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक गलियारे को खुलवाएं ताकि श्रद्धालुओं की करतारपुर गुरुद्वारे में माथा टेकने की इच्छा पूरी हो सके। उन्होंने कहा कि करतारपुर रावी नदी पार अंतर्राष्ट्रीय सीमा से चार किलोमीटर की दूरी पर गुरदासपुर ज़िले के डेरा बाबा नानक के पास है। श्री गुरु नानक देव ने करतारपुर में अंतिम सांस ली थी। उनका 550वां जन्मदिन अगले साल नवम्बर में है। कैप्टन ने बताया कि सिख समुदाय की करतारपुर गुरुद्वारा तक रास्ता दिये जाने की ऐतिहासिक मांग है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार से भी कई बार मामला पाकिस्तान सरकार के समक्ष उठाने के लिए कहा है जिससे अंतर्राष्ट्रीय सीमा से करतारपुर तक गलियारा खुलवाया जा सके। उन्होंने कहा कि लंबे समय से चली आ रही इस मांग के बारे में पूर्व प्रधानमंत्री डा. मनमोहन सिंह ने एक सितम्बर, 2004 को गुरु ग्रंथ साहिब के 400 साला प्रकाश पर्व पर अमृतसर में ऐलान किया था लेकिन कोशिशों के बावजूद यह मांग सिरे नहीं चढ़ी।