भीमा-कोरेगांव मामला : सभी कार्यकर्ताओं को 6 सितंबर तक नजरबंद रखा जाए - सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 29 अगस्त - सुप्रीम कोर्ट ने भीमा-कोरेगांव मामले में गिरफ्तार सभी पांच मानवाधिकार कार्यकताओं को छह सितंबर तक घर में नजरबंद रखने का आज आदेश दिया। वहीं, कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी पर बढ़ते विवाद के बीच राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (एनएचआरसी) ने भी कदम उठाया और कहा कि ऐसा प्रतीत होता है कि मानक प्रक्रिया का उचित पालन नहीं किया गया और यह मानवाधिकार उल्लंघन के बरारबर माना जा सकता है।