सोनालीका टै्रक्टर्स ने केरल के पुनर्निर्माण हेतु 5 ट्रैक्टर व एक करोड़ दिया

नई दिल्ली, 29 अगस्त (अ.स.): भारत के सबसे युवा और सबसे तेज़ी से बढ़ते ट्रैक्टर ब्रांड सोनालीका इंटरनैशनल ट्रैक्टर्स लिमिटेड ने आज केरल बाढ़ राहत कोष में एक करोड़ का योगदान किया। इसके साथ-साथ कंपनी ने 5 मल्टीपर्पज़ हैवी ड्यूटी ट्रैक्टरों का भी योगदान दिया है जिनका उपयोग राहत कार्यों में किया जाएगा। सोनालीका ग्रुप के कार्यकारी निदेशक श्री रमन मित्तल ने कहा, ‘सोनालीका में हम समाज से एक भावनात्मक बंधन महसूस करते हैं और हम केरल के पुनर्निर्माण में सहयोग कराने के लिए प्रतिबद्ध हैं।’