कठुआ दुष्कर्म व हत्याकांड मामला : 52वें गवाह के बयान पर बचाव पक्ष की जिरह पूरी

पठानकोट, 1 सितम्बर (सुरेन्द्र महाजन) : जिला एवं सेशन जज पठानकोट, जो कि माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश पर कठुआ (रसाना) दुष्कर्म और हत्या केस की बंद कमरे में कैमरा की निगरानी ट्रायल कर रही हैं, में 52वे गवाह के बयान में रिकार्ड किये गए। आज 52वें गवाह की गवाही पर जिरह पूरी हो गयी है। आज दोपहर को कड़ी सुरक्षा में नामजद सातों आरोपियों को माननीय अदालत में पेश किया गया। अदालत ने कार्रवाई शुरू करते हुए आज के गवाह के बयान रिकार्ड किये। जिस पर बचाव पक्ष ने अपनी जिरह शुरू कर दी। अदालत की आज कि कार्यवाही खत्म होते ही नामजद आरोपियों को पुलिस की कड़ी सुरक्षा में गुरदासपुर की सेंट्रल जेल में भेज दिया गया। यहां से शनिवार की सुबह उन्हें फिर अदालत में पेश किया जायेगा। वर्णनीय है की माननीय उच्चतम न्यायालय के आदेश अनुसार ज़िला एवं सेशन जज पठानकोट की अदालत में इसकी नित्य प्रतिदिन के आधार पर सुनवाई हो रही है और इसकी अगली सुनवाई मंगलवार 4 सितम्बर बाद दोपहर  की होगी क्योंकि सोमवार कृष्णा जन्माष्टमी की छुट्टी के कारण अदालत बंद रहेगी।