पहली बार ग्रैंड स्लैम के सैमीफाइनल में ओसाका

न्यूयॉर्क, 6 सितम्बर (एजैंसी): जापान की टेनिस खिलाड़ी नाओमी ओसाका ने अच्छे प्रदर्शन को जारी रखते हुए अपने करियर के पहले ग्रैंड स्लैम के सैमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, ओसाका ने अमेरिकी ओपन में महिला एकल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में यूक्रेन की लेसिया सुरेंको को मात दी। ओसाका ने क्वार्टर फाइनल में सुरेंको को केवल 58 मिनट के भीतर ही सीधे सेट में 6-1, 6-1 से मात देकर अंतिम-4 में जगह बना ली। जापान की 20 साल की खिलाड़ी ओसाका का सामना अब सैमीफाइनल में आस्ट्रेलिया की मेडिसन कीज से होगा। मेडिसन ने अपने क्वार्टर फाइनल मैच में स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो को 6-4, 6-3 से मात दी। मैच के बाद ओसाका ने कहा, ‘मैं बेहद घबराई हुई थी। मेरा शरीर कांप रहा था। इसलिए, मैं खुश हूं कि मैंने इस मैच में अच्छा प्रदर्शन किया।’