सिंधू दूसरे दौर में हारीं, श्रीकांत क्वार्टर में

टोक्यो, 13 सितम्बर (वार्ता): विश्व की तीसरे नंबर की खिलाड़ी और एशियाई खेलों कर रजत विजेता भारत की पी.वी. सिंधू यहां जापान ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरूवार को महिला एकल के दूसरे दौर में गैर वरीय चीनी खिलाड़ी के हाथों उलटफेर का शिकार हो गयीं जबकि पुरूष एकल में किदाम्बी श्रीकांत ने जीत के साथ क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। तीसरी वरीय सिंधू को चीन की गाओ फैंगजी ने 55 मिनट तक चले मैच में लगातार गेमों में 21-18, 21-19 से पराजित करते हुए क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। पुरूष एकल के दूसरे दौर में 7वीं वरीय श्रीकांत ने हांगकांग के वांग विंग की विंसेट को 36 मिनट तक चले मैच में 21-15, 21-14 से लगातार गेमों में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। हालांकि अन्य भारतीय एच एस प्रणय अपना मैच हारकर बाहर हो गये। इंडोनेशिया में गत माह समाप्त हुये 18वें एशियाई खेलों की एकल रजत पदक विजेता सिंधू को विश्व रैंकिंग में अपने से 11 पायदान निचली खिलाड़ी गाओ ने करियर में लगातार दूसरी बार हराते हुए 2-0 का मैच रिकार्ड बना लिया है। 14वीं रैंक गाओ ने गत वर्ष चाइना ओपन में भी सिंधू को लगातार गेमों में पराजित किया था।