सिंधू और प्रणय हांगकांग ओपन में जीतेऔर प्रणय हांगकांग ओपन में जीते

हांगकांग, 13 नवम्बर (वार्ता) भारत की स्टार महिला शटलर पीवी सिंधू ने बुधवार को हांगकांग ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में जीत के साथ महिला एकल के दूसरे राउंड में जगह बना ली लेकिन सायना नेहवाल एक बार फिर पहले ही दौर में हार कर बाहर हो गईं। पुरूष एकल वर्ग में किदाम्बी श्रीकांत को विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और टॉप सीड जापान के केंतो मोमोता से वाकओवर मिल गया और वह दूसरे दौर में पहुंच गये। श्रीकांत के अलावा सौरभ वर्मा और परूपल्ली कश्यप भी दूसरे दौर में पहुंच गए। छठी वरीय सिंधू ने यहां विजय शुरूआत करते हुये गैर वरीय कोरिया की किम गा युन को 36 मिनट में ही 21-15, 21-16 से हरा दिया। विश्व चैंपियन सिंधू का 19वीं रैंकिंग की कोरियाई खिलाड़ी से यह पहला मुकाबला था। उनका अगले दौर में अब थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरूंगफान से मुकाबला होगा। सिंधू का थाई खिलाड़ी के खिलाफ 10-0 का करियर रिकार्ड है। सायना की खराब फार्म इस टूर्नामेंट में भी बरकरार रही और उन्हें चीन की केई यान यान ने 30 मिनट में 21-13, 22-20 से हरा दिया। गैर वरीय श्रीकांत काफी भाग्यशाली रहे कि उन्हें पहले दौर में नंबर एक मोमोता से वाकओवर मिल गया। श्रीकांत ने मोमोता के खिलाफ 15 करियर मुकाबलों में 12 हारे हैं और पिछले नौ मुकाबलों में उन्हें जापानी खिलाड़ी से पराजय का सामना करना पड़ा है। श्रीकांत का अगला मुकाबला हमवतन सौरभ वर्मा से होगा। सौरभ ने पहले दौर में फ्रांस के ब्राइस लेवेरदेज को 36 मिनट में 21-11, 21-15 से हरा दिया। सौरभ ने इस जीत से लेवेरदेज से करियर मुकाबलों में 2-2 की बराबरी कर ली है। एच एस प्रणय ने चीन के हुआंग यू जियांग को 44 मिनट में 21-17, 21-17 से हराकर दूसरे दौर में स्थान बना लिया जहां अब उनके सामने छठी सीड इंडोनेशियाई खिलाड़ी जोनाथन क्रिस्टी की चुनौती होगी। कश्यप ने जापान के केन्ता निशिमोतो को एक घंटे छह मिनट के संघर्ष में 21-18, 16-21, 21-12 से हराया। कश्यप का दूसरे दौर में दूसरी सीड ताइपे के चोउ तिएन चेन से मुकाबला होगा। समीर वर्मा को ताइपे के वांग जू वेई से 54 मिनट में हार का सामना करना पड़ा। वेई ने यह मुकाबला 21-11, 13-21, 21-8 से जीता। तीसरी सीड चीन के शी यू की ने प्रणीत को 46 मिनट में 11-21, 21-18, 21-12 से हराया। इस बीच महिला युगल में अश्विनी पोनप्पा और एन सिक्की रेड्डी को डेनमार्क की जोड़ी मैकेन फ्रुअरगार्ड और सारा थिगसन ने 36 मिनट में 21-13, 21-12 से हरा दिया।