मेरा पैशन मेरी जॉब बना आयुष्मान खुराना

‘विक्की डोनर’ फिल्म से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान को सिंगिंग का भी बेहद शौक है। इसके बाद कुछ फिल्में आईं जैसे ‘नौटंकी साला’, ‘बेवकूफियां’, ‘हवाईज़ादा’, बेशक नहीं चलीं लेकिन ‘दम लगा के हईशा’ ने उनके करियर को काफी संवारा। ‘मेरी प्यारी बिंदू’ में आयुष्मान अतिथि भूमिका में नज़र आए। कहने का मतलब है कि आयुष्मान अपनी अनूठी अभिनय शैली में भी लीक से हटकर भूमिकाएं निभाई। जहां विद्या बालन के साथ काम करके उनको अच्छा लगा वहीं आयुष्मान ने खुद को खुशकिस्मत भी माना। आयुष्मान का कहना है कि उम्र जहां इंडस्ट्री में कोई बाधा नहीं है सिर्फ टैलेंट ही मायने रखता है। वह आगे बताते हैं कि मेरे अंदर एक्टिंग  और सिंगिंग पहले ही मौजूद थी। मैं अगर एक्टर न होता तो शायद ये सब चीज़ें मुझमें छिपी रह जातीं। मेरा पैशन ही मेरी जॉब बन गया है। मेरे जीवन में मुख्य भूमिका एक्टिंग की है क्योंकि सिंगिंग और राइटिंग ये सब चीज़ें एक्टिंग  के इर्द-गिर्द घूमती हैं। इन दिनों आयुष्मान राधिका आप्टे के साथ श्री राम  राघवन की ‘अनाम’ फिल्म कर रहे हैं और इनकी ‘बधाई हो’ भी जल्द रिलीज़ होने वाली है।