अल्बर्टा में मौसम ने ली अंगड़ाई, शरद ऋतु ने दी दस्तक

कैलगरी, 14 सितम्बर (जसजीत सिंह धामी) : अल्बर्टा के मौसम में आई तबदीली ने माहौल साजगार बना दिया है। पड़ी बर्फबारी ने जहां गर्मी के मौसम को अलविदा कह दिया है वहीं आम लोगों के प्रतिदिन के कार्यों की गति भी धीरे-धीरे बदलनी शुरू हो गई है। सितम्बर में बर्फबारी होना कोई नई बात नहीं है परन्तु सर्दी की ऋतु की आहट से निश्चय ही लोगों के रहन-सहन के ढंग-तरीके में तबदीली आनी शुरू हो जाती है। बैफ तथा जसपर नैशनल पार्क भारी बर्फबारी में हैं जिससे पता लगता है कि राज्य के उत्तरी पश्चिमी क्षेत्रों में मौसम की तबदीली शुरू हो गई है। वातावरण कनाडा अनुसार पहाड़ी क्षेत्रों की चोटियों के ऊपर 10 से 15 सेंटीमीटर बर्फबारी हो सकती है। कैलगरी में रात का तापमान गिरना शुरू हो गया है तथा यह न्यूनतम एक रिकर्ड हुआ है परन्तु महसूस न्यूनतम 4 हो रहा है।