मोगा ज़िले में कई स्थानों पर बूथ कैप्चरिंग, मौके पर पहुंची पुलिस

मोगा,19 सितम्बर - (गुरतेज सिंह, सुरिन्दरपाल सिंह) - मोगा ज़िले में ज़िला परिषद और ब्लाक समिति चुनाव को लेकर 15 जोनों पर वोटिंग का काम सुबह से लेकर अमन-शांति से  चल रहा था, परन्तु 11.38 बजे हलका बाघापुराना के गांव रोड़े खुर्द में 126 नं. बूथ पर कोई 20 के करीब नकाबपोश आये और उन्होंने बूथ कैप्चरिंग करनी शुरू कर दी। चुनाव अमले ने जब इसकी सूचना अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर आरओ जगविन्दरजीत सिंह ग्रेवाल को दी तो उन्होंने जहां पर एआरओ को भेजा, वहीं भारी पुलिस फोर्स ने पहुंचकर स्थिति पर काबू पाया। ख़बर लिखे जाने तक गांव रोड़े खुर्द के 126 नं. बूथ पर वोटिंग का काम स्थगित कर दिया गया है। गांव रोड़े खुर्द के साथ ही लगते गांव डेमरू खुर्द में बूथ 51 नंबर पर बूथ कैप्चरिंग करने की ज़िला प्रशासन को सूचना मिली है और वहां भी बड़े स्तर पर पुलिस तैनात कर दी गई है। इस संबंधी एडीसी जगविन्दरजीत सिंह ग्रेवाल ने बताया कि हलका बाघापुराना के अधीन आते गांव फराज और ठठी भाई में भी कांग्रेसी और अकालियों के बीच झड़प होने की सूचना प्राप्त हुई है। इनके इलावा हलका धर्मकोट के अधीन गांव लोंगीविंड में भी वोटिंग को लेकर अकाली और कांग्रेसी वर्कर आपस में उलझ पड़े, परन्तु पुलिस ने मामला जल्दी ही सुलझा लिया।