देश में हरित क्रांति लाने वाले पंजाब के किसान पराली को न लगायें आग - बदनौर

लुधियाना, 20 सितम्बर - (पुनीत बावा) - पंजाब कृषि यूनिवर्सिटी लुधियाना के तीन दिवसीय किसान मेले को संबोधन करते हुए पंजाब के राज्यपाल और यूनिवर्सिटी के कुलपति वीपी सिंह बदनौर ने कहा कि भारत में हरित क्रांति लाने में पंजाब के किसानों ने अहम भूमिका निभाई, परन्तु आज पंजाब के किसानों की हालत सही न होना गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पंजाब के किसान पढ़े-लिखे होने के बावजूद जब पराली को आग लगाते हैं, तो दुख होता है। इस मौके पर अफगानिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई, उप कुलपति डॉ.बलदेव सिंह ढिल्लों, अजय वीर सिंह जाखड़ चेयरमैन फार्मर कमीशन, डॉ.अमरजीत सिंह नन्दा उप कुलपति गडवासू उपस्थित थे।