गुजरात  व  तमिलनाडू में दो चोरों की पीट-पीट कर हत्या

पालनपुर/करूर (तमिलनाडू) 23 सितम्बर (वार्ता/ भाषा) : गुजरात में बनासकांठा जिले के दांता क्षेत्र में ग्रामीणों ने एक चोर को पीट-पीट कर मार डाला। पुलिस ने आज बताया कि हरिगढ़ गांव में एक चोर अमृतभाई प्रजापति के घर में शनिवार देर रात चोरी करने घुसा था तभी अमृतभाई की नींद खुल गई और उन्होंने उसे पकड़कर चोर-चोर चिल्लाना शुरू कर दिया। आवाज सुनकर गांव के लगभाग 40 से 50 लोग इकट्ठे हो गए। आक्रोशित भीड़ ने चोर को पेड़ से बांध कर इतना पीटा कि उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आवश्यक कार्रवाई कर रही है। वहीं तमिलनाडु के करूर ज़िले में रविवार को मोबाइल चोरी के संदेह में 15 साल के एक लड़के की लोगों के एक समूह ने कथित तौर पर पीट-पीट कर हत्या कर दी। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि लड़के को कथित तौर पर छोटी-मोटी चोरी करने की लत थी। अल्लालीकोंडनूर गांव में एक व्यक्ति को शक था कि उसके मोबाइल फोन और 3000 रुपए की चोरी के पीछे इस लड़के का हाथ था। इसके बाद कुछ लोगों ने उसकी बुरी तरह पिटाई की। अधिकारी ने कहा कि उग्र भीड़ जब उसका पता पूछते हुए घर आई तो उसकी विधवा मां घर छोड़कर भाग गई। जब वह अपने घर लौटी तो उसने वहां अपने बेटे को मृत देखा जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद यह पाया गया कि उसकी पीट-पीट कर हत्या की गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।