पुलिस व विशेष टास्क फोर्स सक्रियता से काम करें : डी.जी.पी.

चंडीगढ़, 27 सितम्बर (अ.स.) : पंजाब के पुलिस प्रमुख सुरेश अरोड़ा ने कहा है कि नशों की रोकथाम के लिए ज़िला पुलिस और विशेष टास्क फोर्स सांझी सक्रियता के साथ काम करेगी और उन्होंने पूरी पुलिस फोर्र्स को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब को नशीले पदार्थों से मुक्त राज्य बनाने के मकसद को वास्तविकता में बदलने के लिए एक टीम के तौर पर काम करने के लिए कहा।श्री अरोड़ा ने पुलिस अधिकारियों को आतंकवादी, संगठित अपराधों और नशों की तस्करी के विरुद्ध चौकस रहने और नवीन प्रौद्यौगिकी का ज्यादा प्रयोग करते हुए पुलिस व्यवस्था में ऐसे जुर्मों की रोकथाम के लिए तकनीकी पहुँच अपनाने के लिए प्रेरित किया। आज यहां पुलिस हैडक्वार्टर में पंजाब के समूह एस.एस.पीज़ और पुलिस कमिश्नरों के साथ एक समीक्षा मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए डी.जी.पी. श्री अरोड़ा ने समूह पुलिस अफसरों को पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह द्वारा पंजाब को नशीले पदार्थों से मुक्त राज्य बनाने के मकसद को वास्तविकता में बदलने के लिए एक टीम के तौर पर काम करने के लिए कहा। इस मीटिंग में डी.जी.पी./इंटेलिजेंस दिनकर गुप्ता, डी.जी.पी/ विशेष टास्क फोर्स मुहम्मद मुस्तफा, डी.जी.पी./अमन व कानून हरदीप सिंह ढिल्लों सहित अन्य सीनियर पुलिस अधिकारी भी शामिल थे। इस मौके पर डी.जी.पी. अरोड़ा ने आतंकवाद, संगठित अपराधों और नशीले पदार्थों के विरुद्ध रणनीति संबंधी पुलिस की तैयारी की समीक्षा की। डीजीपी/इंटेलीजेंस दिनकर गुप्ता ने राज्य के सुरक्षा पहलू को पेश करते हुए कहा कि पंजाब पुलिस को अति चौकसी रखने और चौकस रहने की ज़रूरत है क्योंकि पंजाब अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर स्थित है, जहां से दहशतगर्द खास तौर पर उत्तरी अमरीका और यूरोप के कट्टरपंथियों के समर्थन से सक्रियता चलाते हैं। इस मौके पर .जी.पी./कानून-व्यवस्था हरदीप ढिल्लों ने फील्ड अधिकारी को त्यौहार के सीजन के दौरान कानून-व्यवस्था के मोर्चे पर चौकस रहने के लिए कहा।