नशामुक्त होने वाली पंचायतों को मिलेगा 2 लाख का ईनाम : डी.जी.पी.

तरनतारन, 5 अक्तूबर (हरिंदर सिंह, विकास मरवाहा): पंजाब सरकार द्वारा नशों की रोकथाम संबंधी चलाई जा रही मुहिम व नशों का कार्य करने वालों के खिलाफ सख्त कारवाई, पुलिस की पालिसी व डैपो को सुचेत करने लिए बनाई गई रणनीति को लागू करने लिए पंजाब पुलिस के डी.जी.पी सुरेश अरोड़ा द्वारा ज़िला तरनतारन में पहुंच कर पुलिस के उच्च अधिकारियों से बैठक की गई। इस बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि पंजाब में जो गांव नशामुक्त घोषित किए जाएंगे उनको कम्यूनिटी पोलसिंग फंड में 2 लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। इसके इलावा पंजाब में नशे का कारोबार कर रहे तस्करों के खिलाफ सख्त कानूनी कारवाई के साथ-साथ उनकी जायदाद तो जब्त किए जाने की प्रक्रिया को और तेज करने का फैसला लिया गया। डी.जी.पी सुरेश अरोड़ा ने कहा कि पंजाब पुलिस व एस.टी.एफ एक ही विभाग के अंग हैं और यह दोनों मिल कर नशों को खत्म करने लिए पूरी तनदेही से कार्य कर रहे हैं। पंजाब पुलिस के सभी अधिकारी व कर्मचारी एस.टी.एफ के सदस्य के तौर पर भी आपना फर्ज निभाऐगा। उन्होंने कहा कि नशे का कार्य करने वाले तस्करों जिनके पास से भारी मात्रा में नशे की बरामदगी हुई है उनके मामलों की जांच कर बड़ी स्तर पर कर ऐसे अरोपियों को ज्यादा ज्यादा सज़ा दिलाई जाएगी। डी.जी.पी अरोड़ा ने कहा कि पंजाब में जो गांव नशामुक्त होंगे उनको कम्यूनिटी पोलसिंग फंड से 2-2 लाख रुपए देने का फैसला लिया गया है जिस तहत ज़िला तरनतारन के तीन गांव जो नशामुक्त घोषित है उन गांवों के सरपंचों के पास 11-12 अक्तूबर के पास यह इनाम पहुंच जाएगा। उन्होंने पंजाब के समूंह लोगों से अपीलकी कि नशे को खत्म करने लिए पंजाब पुलिस का सहयोग करेंबैठक दौरान डी.जी.पी, एस.टी.एफ मुहंमद मुसतफा, ईशवर सिंह ए.डी.पी लाअ एंड आर्डर, रकेश कुमार जसवाल आई.जी एस.टी.एफ, सुरिंदरपाल परमार आई.जी बार्डर रेंज, रशपाल सिंह ए.आई.जी एस.टी.एफ, प्रदीप कुमार सभरवाल ज़िलाधीश तरनतारन, दर्शन सिंह मान एस.एस.पी तरनतारन के इलावा ज़िला तरनतारन के एस.पी, डी.एस.पी, थाना प्रभारी भी उपस्थित थे।