जैन समाज का राष्ट्र के निर्माण में अहम योगदान : बदनौर

रायकोट, 27 सितम्बर (नामप्रीत सिंह गोगी, सुशील) : जैन समाज के लोग जहां समाज सेवा में हर समय आगे रहते हैं वहीं जैन समाज देश सेवा के लिए भी हर समय अग्रणीय भूमिका निभाता रहा है। यह विचार पंजाब के राज्यपाल वी.पी. सिंह बदनौर ने आज स्थानीय कत्याल पैलेस में एस.एस. जैन सभा रायकोट की तरफ से जैन संत श्री राजेश मुनि जी के 1500वें अभिग्रह के सम्बन्ध में रखे गए एक धार्मिक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि तहत अपने संबोधन में किया। इस अवसर पर श्री बदनौर ने कहा कि वह इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचने पर बहुत सम्मान महसूस कर रहे हैं। श्री बदनौर ने कहा कि जैन समाज पर लक्ष्मी हर समय मेहरबान रहती है जिसके चलते जैन समाज के लोग हमेशा समाजसेवी और देश सेवा के कामों में अग्रणीय भूमिका निभाते हैं। उन्होंने कहा कि बेशक पंजाब में जैन धर्म के अनुयायी कम संख्या में हैं, लेकिन फिर भी जिस तरह इस कार्यक्रम में जैन संत श्री राजेश मुनि जी ने इस धर्म के सभी वर्गों को एक मंच पर एकत्रित किया है वह सराहनीय है। इस अवसर पर उन्होंने अपील की कि जैन धर्म के लोग एकत्रित होकर पंजाब में एक बड़ा कार्यक्रम करें, जिस में जैन धर्म के सभी वर्ग एकजुट हों। उन्होने अभिग्रह समागम करवाने के लिए एस.एस.जैन सभा को भी मुबारकबाद दी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष डा. अमर सिंह ने कि जैन समाज के लोग हमेशा धार्मिक और समाज सेवी कार्यों में बढ़-चढ़ कर अपना योगदान डालते हैं। उन्होंने कहा कि जैन समाज के लोग दृढ़ निश्चिय होने साथ-साथ और अपने सिद्धांतों के भी पक्के होते हैं। कार्यक्रम में मौजूद बड़ी संख्या संगत को संबोधन करते जैन संत श्री राजेश मुनि जी ने अपने उपदेश में एकता में बलका संदेश देते समूह भाईचारे को एकजुट हो कर रहने की अपील करते कहा कि हरेक धर्म एकजुट रहने की शिक्षा देता है। एस.एस. जैन सभा के नेताओं की तरफ से अध्यक्ष ललित जैन के नेतृत्व में राज्यपाल वी.पी सिंह बदनौर को शेर-ए-राजस्थान का खिताब देकर सम्मानित किया गया। इस के इलावा सभा के पदाधिकारियों की तरफ से डा. अमर सिंह और आए हुए ओर अतिथियों को सम्मान चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जैन संत श्री रजिन्दर मुनि जी, जैन संत श्री चन्द्रप्रभा जी, श्री ओम प्रभा जी, परम प्रभा जी, अंचन प्रभा जी, श्वेता जी, सुमन जी और प्रतिष्ठा जी महाराज, रजनी जैन, हसमुख गलेछा (गुजरात), राजीव नाहर कोटा, महेश डोलकिया इन्दौर, नवकार काला, सुभाष जैन प्रधान आल इंडिया, सुशील जैन एस.पी, मंदिर जैन, सोहण लाल जैन, अश्वनी जैन लुधियाना व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।