भूकंप और सुनामी की तबाही के बाद इंडोनेशिया में अब फटा ज्वालामुखी 

जकार्ता, 03 अक्तूबर - पिछले सप्ताह आये शक्तिशाली भूकंप और सुनामी की तबाही झेल रहे  इंडोनेशिया में आज प्रातःकाल ज्वालामुखी फटा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक यह ज्वालामुखी उसी टापू पर फटा है, जहां पहले भूकंप आया था। नॉर्थ सुलावेसी टापू में माउंट सोपुतान से 6,000 मीटर (19,000 फुट) की ऊँचाई तक राख उड़ने की खबरें आईं हैं। माउंट सोपुतान के उत्तरी -पश्चिमी इलाके में इस ज्वालामुखी से निकली राख के दूर-दराज के इलाकों तक फैलने की संभावना जताई जा रही है।