‘देश भर में कॉटन का पिछले साल का बकाया स्टॉक 23 लाख गांठ’

मुंबई, 3 अक्तूबर (एजेंसी): कॉटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया ने बीते कॉटन विपणन वर्ष 2017-18 (अक्टूबर-सितम्बर) के आखिर में देश में कॉटन का बकाया स्टॉक 23 लाख गांठ (170 किलो प्रति गांठ) रहने का अनुमान लगाया है। कॉटन एसोसिएशन ने अपनी मासिक रिपोर्ट में देश में पिछले साल कॉटन उत्पादन के अनुमान का 365 लाख गांठ पर यथावत रखा है। एसोसिएशन ने कॉटन सीजन 2017-18 में देश में कॉटन की मांग और आपूर्ति के अंतिम आकलन रिपोर्ट में बुधवार को कहा कि बीते सीजन में कॉटन की कुल आपूर्ति 416 लाख गांठ रहने का अनुमान है, जिसमें घरेलू उत्पादन 365 लाख गांठ, आयात 15 लाख गांठ और ओपनिंग स्टॉक यानी पिछले साल का बकाया स्टॉक 36 लाख गांठ शामिल है। कॉटन एसोसिएशन के आकलन के अनुसार, कॉटन सीजन 2017-18 में देश में कॉटन की कुल घरेलू खपत 324 लाख गांठ रही जबकि 30 सितंबर 2018 तक निर्यात 69 लाख गांठ हुआ। इस प्रकार बकाया स्टॉक 23 लाख गांठ रह गया है। एसोसिएशन के आकलन के अनुसार, कपड़ा मिलों के पास 18 लाख गांठ कॉटन का स्टॉक 30 सितम्बर 2018 को बचा हुआ था जबकि पांच लाख गांठ कॉटन कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई) और अंन्य बाजार के भागीदारों (बहुराष्ट्रीय कंपनियां, व्यापारी और जिनर्स) के पास है।