राहुल गांधी एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कर्मचारियों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे

बेंगलुरू, 13 अक्टूबर -कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी कर्नाटक के बेंगलुरू में सेवारत और सेवा निवृत्त हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) कर्मचारियों के साथ बातचीत के लिए पहुंचे। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल सौदे को लेकर मोदी सरकार के खिलाफ अपना हमला तेज करते हुए शनिवार को कहा कि ‘एयरोस्पेस’ में हिंदुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) एक ‘‘सामरिक संपत्ति’’ है और देश उसका कर्जदार है। रक्षा क्षेत्र की सार्वजनिक कंपनी एचएएल के मौजूदा एवं पूर्व कर्मचारियों से बातचीत करते हुए राहुल ने कहा कि एचएएल ने देश के लिए शानदार काम किया है और हमारी हिफाजत करने तथा एक वैज्ञानिक दृष्टिकोण देने के लिए देश इसका कर्जदार है।