पिचर प्लांट

पौधों की कुछ प्रजातियां कीटभक्षी होती हैं। ये पिचर प्लांट कहलाते हैं। इनके कप के आकार की विशेष बनावट कीट को आसानी से अपना शिकार बना लेती है। इन पौधों की एक विशेष प्रजाति ऐसी भी है जो न सिर्फ कीड़ों को बल्कि चूहे जितने बड़े जीव को भी अपना भोजन बना लेती है। पिचर जाति के पौधों की एक ऐसी प्रजाति है जो कीड़े-मकौड़ों को ही नहीं वरन् चूहे को भी निगल जाती है। इस पौधे में फिसलन भरे ट्यूब जैसे पत्ते होते हैं जिनमें फाइटोटलमाटा नामक अम्लीय द्रव भरा रहता है। इस पौधे की विशेष गंध जीव-जंतु को आसानी से अपना शिकार बना लेती है।

— धर्मपाल डोगरा ‘मिन्टू’