बच्चों के साथ कुकर्म करने वाले 800 लोगों को आस्ट्रेलियन पासपोर्ट जारी नहीं किये गए

ब्रिसबेन, 25 अक्तूबर (महिन्द्र पाल सिंह काहलों): आस्ट्रेलियन सरकार ने पिछले वर्ष जारी किये सख्त निर्देशों तहत बच्चों के साथ कुकर्म करने वाले लोगों पर आस्ट्रेलिया से आने-जाने की पाबंदी लगाई गई है जिस अधीन सरकार ने पिछले वर्ष 857 लोगों को आस्ट्रेलिया का पासपोर्ट जारी नहीं किया गया। यहां वर्णनीय है कि अब आस्ट्रेलिया आने व जाने वाले कई लोगों के मोबाइल फोन की भी जांच की जाती है और इस अधीन कुछ लोगों को उसी समय एयरपोर्ट से वापस उनके देश को भेज दिया गया।