हौज़री यार्न में गिरावट

नई दिल्ली, 4 नवम्बर (एजेंसी): मांग कमजोर होने से गत सप्ताह के दौरान हौजरी यार्न के भाव तीन रुपए प्रति किलो टूट गये। कोर्सकाउंट यार्न में भी नरमी का रुख रहा। बुनकरों की मांग कमजोर होने के कारण हौजरी यार्न के भाव तीन रुपए घटकर 20 नम्बर के भाव 178/182 रुपए तथा 30 नम्बर के भाव 188/192 रुपए प्रति किलो रह गये। लिवाली के अभाव में 34 नम्बर के भाव 195/200 रुपए तथा 40 नम्बर के भाव 205/210 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। मेरठ, पिलखुआ, सरदना, जयपुर तथा लोकल के बुनकरों की मांग घटने से 4 कोन के  भाव 80/85 रुपए, 6 कोन 85/90 तथा 10 कोन के भाव 90/100 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे। स्टॉकिस्टों की बिकवाली आने से 2/10 कोन के भाव 110/115 तथा 2/20 कोन के भाव 140/150 रुपए प्रति किलो पर दबे रहे। हरियाणा, पंजाब की मंडियों में रू ई की आवक 40/45 हजार गांठों के लगभग दैनिक होने के बावजूद कताई मिलों के साथ-साथ स्टॉकिस्टों की लिवाली से जे-34 रूई के भाव 4550/4650 रुपए प्रति मन पर स्थिर रहे। सप्लाई कमजोर होने तथा ओपन एंड मिलों की मांग निकलने से कॉटन वेस्ट कोम्बर के भाव एक/दो रुपए सुधरकर 75/76 रुपए प्रति किलो हो गये। सप्लाई कमजोर होने से फ्लैट स्वीपिंग 65/68 रुपए, बिलोड्रापिंग 40/42 रुपए तथा स्वीपिंग के भाव 36/38 रुपए प्रति किलो पर सुस्त रहे।