मेरे त्यागपत्र का फैसला तुरंत किया जाए : फूलका

चंडीगढ़, 14 नवम्बर (एन.एस. परवाना): आम आदमी पार्टी से संबंधित पंजाब विधानसभा के हलका दाखा की प्रतिनिधिता करने वाले सदस्य स. एच.एस. फूलका ने इस बात पर हैरानी व्यक्त की है कि मैं 12 अक्तूबर को कई वर्ष पहले श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी की बेअदबी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री स. प्रकाश सिंह बादल व राज्य के पूर्व डी.जी.पी. सुमेध सिंह सैनी विरुद्ध कार्रवाई करने बारे स्पीकर राणा के.पी. को जो त्यागपत्र भेजा था, उस बारे उन्होंने अब तक कोई फैसला क्यों नहीं लिया? मैं उनके फैसले की 32 दिनों से प्रतीक्षा कर रहा हूं। आज सम्पर्क करने पर सुप्रीम कोर्ट के सीनियर वकील स. फूलका ने दावा किया कि पिछले 32 दिनों से स्पीकर द्वारा न तो मुझे टैलीफोन आया, न कोई चिट्ठी आई, न किसी सरकारी अधिकारी द्वारा मुझसे किसी तरह का स्पष्टीकरण मांगा गया। ऐसा लगता है कि जैसे राज्य विधानसभा के रिकार्ड की किसी फाइल में इसको सम्भाल कर रख लिया गया हो। उनको पूछा गया कि क्या आप तीन पन्नों की बजाय संक्षेप जैसे शब्दों में यह लिख कर देने के लिए तैयार हैं कि मैं अपनी मज़र्ी व ज़मीर अनुसार व किसी के दबाव में न आकर अपनी सीट से त्यागपत्र देता हूं इसको स्वीकृत कर लिया जाए...। वकील स. फूलका का उत्तर था कि मुझे पहला स्पीकर साहिब कुछ लिखें तो सही मैं उसका उत्तर ज़रूर दूंगा।