ट्रंप जूनियर की भारत यात्रा पर अमरीका ने खर्च किए एक लाख डॉलर

वाशिंगटन, 16 नवम्बर (भाषा) : अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बेटे डोनाल्ड जे. ट्रंप जूनियर की भारत यात्रा पर अमरीका ने तकरीबन एक लाख डॉलर खर्च किए हैं। अमरीकी कर दाताओं का धन ट्रंप जूनियर की सुरक्षा में लगे सीक्रेट सर्विस एजेंटों, उनके ओवर टाइम, तमाम तटवर्ती इलाकों की सुरक्षा और अन्य चीजों पर खर्च हुआ है। ट्रंप जूनियर फरवरी, 2018 में व्यापार के सिलसिले में निजी यात्रा पर भारत आए थे और चार शहरों दिल्ली, मुबईं, पुणे और कोलकाता गए थे। वह ट्रंप ऑर्गेनाइजेशन द्वारा बनाए जा रहे गगनचुंबी लक्जरी कांडोस (अपार्टमेंट सरीखा) के प्रचार के लिए भारत आए थे।