क्लाइमेट एक्शन के लिए 2030 तक कई ट्रिलियन डॉलर क्लाइमेट फाइनेंस की आवश्यक्ता है- पीएम 

दुबई, 1 दिसंबर - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जलवायु वित्त परिवर्तन पर COP28 शिखर सम्मेलन में कहा, "जी 20 में इसे लेकर सहमति बनी है कि क्लाइमेट एक्शन के लिए 2030 तक कई ट्रिलियन डॉलर क्लाइमेट फाइनेंस की आवश्यक्ता है। ऐसा क्लाइमेट फाइनेंस जो उपलब्ध, सुलभ और किफायती हो।" कल हुई लॉस एंड डैमेज फंड को संचालित करने के निर्णय का भारत स्वागत करता है। इससे COP28 समिट में नई आशा का संचार हुआ है। हम उम्मीद करते हैं कि COP28 समिट से क्लाइमेट फाइनेंस से जुड़े अन्य विषयों पर भी ठोस परिणाम निकलेंगे।