सीआईए ने खशोगी की हत्या के पीछे सऊदी अरब के युवराज का बताया हाथ

वाशिंगटन, 17 नवम्बर (भाषा) : अमरीका की केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए) इस निष्कर्ष पर पहुंची है कि सऊदी अरब के युवराज (क्राउन प्रिंस) मोहम्मद बिन सलमान ने पत्रकार जमाल खशोगी की हत्या का आदेश दिया था। ‘‘वाशिंगटन पोस्ट’’ ने मामले से जुड़े लोगों के हवाले से शुक्रवार को यह खबर दी। हालांकि, अमरीका का यह आकलन सऊदी अरब के अभियोजक की दलील के विपरीत है, जिन्होंने इस नृशंस हत्या में सलमान की संलिप्तता को एक दिन पहले खारिज कर दिया था। अखबार ने कहा है कि सीआईए की जांच के अनुसार, सऊदी अरब के 15 एजेंट सरकारी विमान से इस्तांबुल पहुंचे थे और उन्होंने सऊदी अरब के दूतावास में खशोगी की हत्या की। वहीं, सीआईए ने इस बारे में पूछे जाने पर टिप्पणी करने से इंकार कर दिया। वाशिंगटन पोस्ट के स्तंभकार खशोगी अपनी तुर्क मंगेतर से शादी करने के वास्ते आवश्यक दस्तावेज़ हासिल करने के लिए दूतावास गए थे।