वैस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टैस्ट मैच से बाहर हुए कायेस 


ढाका, 27 नवम्बर (एजैंसी) : बांग्लादेश क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज इमरुल कायेस कंधे की चोट के कारण वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के अनुसार, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ढाका में 30 नवम्बर से खेला जाएगा। चोटिल कायेस के स्थान पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम में किसी अन्य खिलाड़ी को शामिल नहीं किया गया है। हालांकि, ऐसा माना जा रहा है कि शादमान इस्लाम टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण कर सकते हैं। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मुख्य चयनकर्ता मिनहाजुल अबेदिन ने कहा, ‘फीजियो की रिपोर्ट से यह पता चला है कि कायेस को कंधे पर चोट आई है और उन्हें ठीक होने में 10 दिन का समय लगेगा।’ बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए पहले टेस्ट मैच में मेजबान टीम ने 64 रनों से जीत हासिल कर 1-0 की बढ़त बनाई थी।  बांग्लादेश क्रिकेट टीम : शाकिब अल हसन (कप्तान), सौम्य सरकार, मोहम्मद मिथुन, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, ताइजुल इस्लाम, नाईम हसन, अरिफुल हक, खालिद अहमद और शादमान इस्लाम।