सेंसेक्स 204 अंक चढ़ा, निफ्टी 10,700 अंक के पार  

मुंबई, 28 नवंबर (भाषा) बंबई शेयर बाजार में बुधवार को लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी रही। नवंबर के डेरिवेटिव निपटान से पहले शॉर्ट कवरिंग तथा अमेरिका- चीन के बीच व्यापार करार को लेकर उम्मीदें बढ़ने से सकारात्मक वैश्विक संकेतों से सेंसेक्स 204 अंक चढ़ गया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी फिर 10,700 अंक के पार निकल गया।   बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 203.81 अंक यानी 0.57 प्रतिशत की  बढ़त के साथ 35,716.95 अंक पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 43.25 अंक या 0.40 प्रतिशत बढ़कर 10,728.85 अंक पर बंद हुआ।  अमेरिका में दिसंबर में ब्याज दरों में वृद्धि की संभावना बढ़ने और विदेशी शेयर बाजारों में तेजी के दम पर घरेलू बाजार में आईटी तथा टेक कंपनियों में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया। बीएसई में आईटी का सूचकांक साढ़े तीन फीसदी और टेक का करीब तीन फीसदी चढ़ गया। सेंसेक्स 122.38 अंक की तेजी के साथ 35,635.52 अंक पर खुला। शुरुआती कारोबार में ही 35,605.34 अंक के दिवस के निचले स्तर को छूने के बाद दिग्गज कंपनियों में बिकवाली और बढ़ गयी। हालाँकि, मझौली और छोटी कंपनियों में निवेशकों ने विश्वास नहीं दिखाया। कारोबार की समाप्ति से पहले 35,822.16 अंक के दिवस के उच्चतम स्तर से होता हुआ सेंसेक्स गत दिवस के मुकाबले 203.81 अंक ऊपर 35,716.95 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स की 30 में से 18 कंपनियों में गिरावट और शेष 12 में बढ़त रही। निफ्टी 23.15 अंक की तेजी के साथ 10,708.75 अंक पर खुला। कारोबार के दौरान 10, 699.85 अंक के दिवस के निचले और 10,757.80 अंक के उच्चतम स्तर से होता हुआ यह मंगलवार की तुलना में 43.25 अंक ऊपर 10,728.85 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी की 50 में 31 कंपनियों के शेयर लाल निशान में और शेष 19 के हरे निशान में रहे। बीएसई में कुल 2,770 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ। इनमें 1,639 के शेयर टूटकर और 972 के बढ़त में बंद हुये जबकि 159 के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अंतत: अपरिवर्तित रहे। मंझोली और छोटी कंपनियों में बिकवाली से बीएसई का मिडकैप 0.50 प्रतिशत और स्मॉलकैप 0.48 प्रतिशत की गिरावट के साथ क्रमश: 14,862.62 अंक और 14,321.44 अंक पर बंद हुआ।