हर की पैडी पर रोज़ाना होने वाली गंगा आरती होगी और भव्य

 हरिद्वार, 30 नवम्बर (भाषा): हरिद्वार में हर की पैडी पर गंगा तट पर रोजाना होने वाली सांयकालीन गंगा आरती को और भव्य बनाया जाएगा।  हरिद्वार के जिलाधिकारी दीपक रावत तथा केंद्रीय पर्यटन और संस्कृति मंत्रालय के संयुक्त सचिव पीएल शाहू ने हर की पैडी पहुंचकर यहां होने वाली गंगा आरती को और अधिक आकर्षक बनाने के लिए ध्वनि तथा दृश्य प्रसारण की गुणवत्ता बढ़ाये जाने के लिए तकनीकी पहलुओं का निरीक्षण किया। संध्या के समय होने वाली गंगा आरती को हर की पैडी के अलावा शहर के अन्य स्थानों पर स्क्रीन के माध्यम से सीधा प्रसारण उच्च गुणवत्ता युक्त ध्वनि के साथ प्रदर्शित किया जाना है। ये स्क्रीन लगाने के लिए दो अति व्यस्ततम स्थानों का चयन जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा। भारत सरकार के सौजन्य से हर की पैडी पर साउंड सिस्टम भी लगाये जाएंगे जिसमें भक्ति संगीत के साथ-साथ जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं व सूचनाओं को भी प्रसारित किया जाएगा। संयुक्त सचिव शाहू ने मंत्रालय के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी तथा गंगा सभा के सुझाव भी लिये। हरिद्वार में रोजाना होने वाली गंगा आरती को देखने के लिए हजारों श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ता है।