मेरी प्राथमिकता का सुपुर्दगी या मिसेल के साथ कोई संबंध नहीं है : माल्या

नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (उपमा डागा पार्थ): शराब कारोबारी विजय माल्या ने बुधवार को उस द्वारा बैंकों से लिए मूल ऋण की वापसी की पेशकश व अगस्ता वैस्टलैंड के कथित विचौलिए क्रिश्चिक मिसेल की भारत को सुपुर्दगी व 10 दिसम्बर को माल्या की सुपुर्दगी के मामलों में कोई भी संबंध होने के अंदेशे को खारिज किया है। इसके साथ ही माल्या ने गत दिवस की पेशकश को फिर दोहराते हुए बैंकों को ऋण की मूल राशि वापस लेने की अपील की। विजय माल्या ने आज फिर ट्विटर पर डाले संदेश में कहा कि वह इस मामले को समाप्त करना चाहते हैं कि उसने पैसे चुराए हैं। माल्या ने पाए ट्वीट में कहा कि यह बात उसकी समझ से परे है कि उस द्वारा कज़र् के निपटारे की पेशकश को सुपुर्दगी के साथ जोड़ कर क्यों देखा जा रहा है।