पंजाब के मौजूदा हालातों के लिए कांग्रेस व अकाली दोनों जिम्मेदार : खैहरा

मानसा, 9 दिसम्बर (अ.स.) : आम आदमी पार्टी के बागी विधायक व विरोधी पक्ष के पूर्व नेता सुखपाल सिंह खैहरा, लोक इंसाफ पार्टी के प्रधान सिमरजीत सिंह बैंस व लोक सभा सदस्य धर्मवीर गांधी की अगुवाई वाला इंसाफ मार्च आज देर सायं मानसा ज़िले में पहुंचा। मार्च में खैहरा व बैंस के अतिरिक्त ‘आप’ के मानसा हलके से विधायक नाजर सिंह मानशाहिया, मौड़ हलके के विधायक जगदेव सिंह कमालू व अन्य शामिल थे। यह मार्च आज ज़िले के गांव भैणीबाघा में विश्राम करेगा। भाईदेसा में लोगों को सम्बोधित होते स. खैहरा ने आरोप लगाया कि पंजाब के मौजूदा हालातों के लिए कांग्रेस व अकाली दोनों जिम्मेदार हैं। उन्होंने कहा कि 15 दिसम्बर 2015 को बठिंडा कान्फ्रैंस मौके गुटका साहिब पर हाथ रखें व तख्त श्री दमदमा साहिब तलवंडी साबो द्वारा मुंह करके शपथ लेने वाले कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मुख्यमंत्री बनते सभी दावे व वादों को पूरा करने की अपेक्षा कैप्टन अमरेन्द्र सिंह ने मुख्य मंत्री बनते सभी दावे व वादों को पूरा करने की अपेक्षा चुप्पी साधी हुई है। उन्होंने आरोप लगाया कि गुरु ग्रंथ साहिब के अंगों की बेदबी, बहिबल गोली कांड और बरगाड़ी कांड के आरोपियों को सजाएं देने की अपेक्षा पंजाब सरकार घटिया हरकतें अपना कर लटका रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने लोगों से किए किसी भी वादे को पूरा नहीं किया। उन्होंने शिरोमणि अकाली दल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि बादल परिवार भुलें बख्शों के लिए धर्म के नाम पर ड्रामा कर रहा है। उन्होंने स्पष्ट कहा कि संगत अकालियों को कभी भी माफ नहीं करेगी। स. खैहरा व अन्य नेताओं ने संगतों को अपील की कि वह इंसाफ मार्च की समाप्ति के समय 16 दिसम्बर को पटियाला में बढ़ चढ़ कर पहुंचे।