सूडान में कैदियों की मदद हेतु भारतीय शांति रक्षकों की प्रशंसा

संयुक्त राष्ट्र, 15 दिसंबर (भाषा) : दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ काम कर रहे भारतीय शांति रक्षकों की देश के मलकल शहर में कैदियों को जीवनरक्षक चिकित्सा उपलब्ध कराने के लिए प्रशंसा की गई। दक्षिण सूडान में संयुक्त राष्ट्र मिशन के साथ तैनात भारतीय शांतिरक्षकों ने मलकल में कैदियों को एंटीबायोटिक्स समेत चिकित्सीय सामान, कुपोषण दूर करने की खुराक और बैंडेज दान किए। जेल के निदेशक मेजर जनरल पॉल पुक कुन ने कहा, ‘यह दवा यहां मौजूद कमजोर लोगों के लिए मददगार साबित होगी।’ भारतीय स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी कर्नल अनुपम टुटेजा ने कहा कि वह कैदियों की हरसंभव मदद करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।