घने कोहरे से जनजीवन प्रभावित, मां-बाप द्वारा स्कूलों में और छुट्टियों की मांग 

अजनाला, 2 जनवरी - (गुरप्रीत सिंह ढिल्लों) - पंजाब समेत उत्तरी भारत में पड़ रहे घने कोहरे के कारण जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। नये साल की आमद से ही घने कोहरे ने राज्य में जनजीवन पर काफ़ी प्रभाव डाला है। जिसके चलते वाहन चालकों और स्कूली विद्यार्थियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। घने कोहरे के कारण जहां रेल और हवाई सेवाओं पर भी बुरा प्रभाव देखने को मिल रहा है, वहीं कई सड़क हादसे होने की भी खबरें मिल रही हैं। उल्लेखनीय है कि सर्दियों की छुट्टियां ख़त्म होने के बाद पंजाब में स्कूल फिर खुल गए हैं परन्तु ठंड का प्रकोप बहुत बढ़ गया है। ख़राब मौसम को देखते हुए बच्चों के मां-बाप ने मांग की है कि स्कूलों को 10 जनवरी तक बंद करके छुट्टियां कर दीं जाएं। हालांकि कुछ निजी स्कूल पहले ही 10 जनवरी तक के लिए बंद हैं।