विश्व पुस्तक मेले में खूब हो रही है पुस्तकों की खरीददारी

नई दिल्ली, 7 जनवरी (बलविंदर सिंह सोढी) : दिल्ली के प्रगति मैदान में विश्व पुस्तक मेले में लोगों की आमद दिनो दिन बढ़ती जा रही है और लोग अपने मनपसंद की पुस्तकों की खरीददारी कर रहे हैं। सर्दी के वाबजूद भी लोग पुस्तक मेले में पहुंच रहे हैं। इस भीड़ में महिलाओं की संख्या काफी है। इस भीड़ को देखकर पुस्तकों के प्रकाशन भी काफी खुश है। विश्व पुस्तक मेले में पुस्तकों का विमोचन हो रहा है और लेखकों की बैठक जारी है। इसके साथ ही लेखक मंच पर बनी प्रकाशन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में गीतकार व लेखक ‘मनोज की पुस्तक मेरी फितरत है मस्ताना’ की चर्चा की गई। सारजर मंडप में अरब चिल्ड्रन बुक पाल्नीसरज फोर्स द्वारा डा. सुलतान बिन मुहम्मद अल-कासिमी के जीवन पर आधारित एक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया और यू.ए.टी. की प्रसिद्ध लेखिका सालेहा गाबिस ने बच्चों को सुलतान बिन मुहम्मद अल कासिमी के बचपन के किस्सों को साझा किया गया। पुस्तक मेले में अपाहिज बच्चों ने सभ्याचारक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और साथ ही बलाईड बच्चों का चित्रकला मुकाबला करवाया गया।