नारी निकेतन में मनाई बेटियों की लोहड़ी

जालन्धर, 12 जनवरी (हरविन्द्र सिंह फुल्ल): नारी निकेतन नकोदर रोड जालन्धर में बेटियों की लोहड़ी बड़ी श्रद्धा व उत्साह से मनाई गई। इस अवसर पर नारी निकेतन की ट्रस्टी श्रीमती गुरजोत कौर ने मुख्य मेहमान के रूप में शिरकत की। उन्होंने नारी निकेतन के बच्चों को लोहड़ी की बधाई देते हुए मूंगफली, रेवड़ियां व मिठाइयां बांटीं तथा तोहफे दिए। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बेटियों की लोहड़ी मनाना समाज के लिए एक शुभ संकेत है तथा इससे लोगों में बेटियों के प्रति जागरुकता बढ़ी है। उन्होंने लड़कियों की शिक्षा पर ज़ोर देते हुए कहा कि पढ़ी-लिखी लड़की ही समाज में बदलाव ला सकती है। उन्होंने कहा कि हमें बेटियों के प्रति अपनी मानसिकता बदलने की ज़रूरत है तथा बेटियों को भी लड़कों के बराबर जीने व आगे बढ़ने के अवसर मिलने चाहिएं। इसी तरह अन्य पदाधिकारियों ने भी बेटियों की लोहड़ी की बधाई देते हुए बेटियों के सम्मान का आह्वान दिया। इस अवसर पर नारी निकेतन के बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया। समारोह के अंत में नारी निकेतन की निदेशक नवीता जोशी ने आए हुए सभी मेहमानों का धन्यवाद किया।