बहन से वीडियो चैट के दौरान इजरायली छात्रा की हत्या

कैनबरा, 18 जनवरी (एजेंसी) : ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न शहर में एक इजरायली छात्रा की उस समय हत्या कर दी गई जब वह अपनी बहन से वीडियो चैट कर रही थी। पुलिस ने गुरुवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलियन ब्रॉडकास्टिंग कार्पोरेशन की रिपोर्ट के अनुसार, शंघाई यूनिवर्सिटी में अध्ययन के सिलसिले में मेलबर्न आई अरबी-इजरायली छात्रा अइया मासर्वे पर बुधवार सुबह हमला कर दिया गया। उसका शव उत्तरी उपनगर बुंडूरा में ट्राम स्टॉप पर एक राहगीर को मिला। जांच कर्ताओं का विश्वास है कि उसे उसके घर से मात्र एक किलोमीटर दूर 86 नंबर की ट्राम से उतरने के बाद अचानक से हमला कर मारा गया। वह उत्तरी मेलबर्न में द कॉमिक्स लाउंज शो देखकर लौट रही थी। जासूस पुलिस निरीक्षक एंड्र्यू स्टांपर ने कहा कि मासर्वे बुधवार को रात लगभग 12.10 बजे दूसरे देश में रह रही अपनी बहन से बात कर रही थी जब उस पर हमला किया गया। उन्होंने कहा कि हमले से उसका फोन गिर गया जिससे वह उससे दोबारा संपर्क नहीं कर सकी। पुलिस लड़की की हत्या से पहले उसके साथ दुष्कर्म की संभावना की भी जांच कर रही है।