प्रतिदिन 8 से 9 घंटे पढ़ाई करता है जयेश सिंगला


पटियाला, 19 जनवरी (आतिश गुप्ता) : नैशनल टेस्टिंग एजेंसी की तरफ  से करवाई जाने वाली जे.ई.ई. (ज्वाईंट एंट्रेंस ऐगजामिनेशन) 2019 की परीक्षा में पटियाला के जयेश सिंगला पुत्र डा. अजय सिंगला ने 100 प्रतिशत अंक हासिल करके मैरिट लिस्ट में नाम दर्ज करवाया है। इस के साथ ही पंजाब में से भी पहला स्थान हासिल किया है। जयेश सिंगला के पिता अजय सिंगला और माता मोनिका सिंगला दोनों प्रसिद्ध डाक्टर हैं। जे.ई.ई. के इन नतीजों के ऐलान के साथ ही परिवार के सदस्यों में खुशी की लहर दौड़ उठी है। जयेश की प्राप्ति संबंधी उस के पिता डा. अजय सिंगला के साथ संपर्क करने पर उन्होंने बताया कि जयेश पटियाला के अपोलो पब्लिक स्कूल से बारहवीं कर रहा है। उसने परीक्षा के लिए रोज़ाना की 8-9 घंटे पढ़ाई की थी, जिस के चलते ही उसने यह नंबर हासिल किए गए हैं। उन्होने बताया कि जयेश आई.आई.टी. से कम्पयूटर विज्ञान की इंजीनियरिंग करना चाहता है। उन्होंने बताया कि जयेश की तरफ  से 10 वीं की परीक्षा यादविंदरा पब्लिक स्कूल पटियाला से करते 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किए। डा. अजय सिंगला ने बताया कि जयेश ने पढ़ाई के चलते साधारण मोबाइल का प्रयोग करके वस्टसऐप से दूरी बनाई रखी। जयेश स्कूल स्तर पर टेबल टैनिस खेला गया है और वह स्कूल के सांस्कृतिक प्रोग्राम में भी हिस्सा लेता रहा है। उन्होने बताया कि जयेश की तरफ  से अक्सर स्कूल की मैगजिन के लिए भी कविताए और अन्य लेखनी लिखने का शौक रखता है। जयेश का एक छोटा भाई भी है जो कि नौवीं कक्षा में पढ़ता है।