गणतंत्र दिवस से पहले कासगंज में धारा 144 लागू

आगरा, 20 जनवरी - उत्तर प्रदेश के कासगंज में पिछले साल गणतंत्र दिवस पर भड़की हिंसा को देखते हुए प्रशासन ने अभी से यहां धारा 144 लागू कर दी है। प्रशासन ने मुस्तैदी दिखाते हुए पूरे क्षेत्र में किसी भी तरह की रैली करने पर पाबंदी लगा दी है। एहतियातन पूरे इलाके में भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। पुलिस ने फ्लैग मार्च रिहर्सल के साथ ही किसी भी तरह की अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए छतों पर लाइट मशीनगन लगा दिए हैं। बता दें कि पिछले साल तिरंगा यात्रा के दौरान यहां हिंसा भड़की थी। हिंसा में गोली चलने से चंदन गुप्ता नामक शख्स की मौत हो गई थी। इस साल चंदन के परिजन तिरंगा यात्रा निकालना चाहते थे, लेकिन प्रशासन ने उन्हें भी अनुमति नहीं दी है।