फाजिल्का से चंडीगढ़ के लिए चलेगी रेलगाड़ी

फाज़िल्का, 24 जनवरी (रितिश कुक्कड़) : रेलवे विभाग ने फाज़िल्का व अबोहर के यात्रियों के लिए चंडीगढ़ जाने के लिए एक गाड़ी चलाने के आदेश को जारी किए हैं। बुधवार 23 जनवरी को रेलवे मंत्री पीयूष गोयल ने भारत की 22 गाड़ियों के विस्तार के आदेश जारी किए हैं। उनमें से एक फिरोजपुर से लुधियाना जाने वाली सतलुज गाड़ी को मोहाली चंडीगढ़ तक विस्तार के लिए आदेश दिए हैं। उल्लेखनीय है कि हनुमानगढ़ से 11 बजकर 10 मिनट पर चलने वाली गाड़ी अबोहर से होते हुए फाजिल्का दो बजकर 25 मिनट पहुंचती है और फिरोजपुर चार बजकर 35 मिनट पर पहुंचती है। यही गाड़ी आगे फिरोजपुर कैंट स्टेशन पर नाम बदलकर सतलुज एक्सप्रैस के नाम से शाम पांच बजकर 20 मिनट पर लुधियाना जाती है। इसी गाड़ी को मोहाली चंडीगढ़ तक बढ़ाए जाने के रेलवेमंत्री ने आदेश जारी किए हैं। इससे फाज़िल्का से चंडीगढ़ जाने वाले यात्रियों में काफी खुशी की लहर है। इस संबंध में फिरोजपुर डिविजनल आप्रेटिव मैनेजर एसपी भाटिया से बात की गई तो उन्होंने बताया कि रेलवे मंत्री ने आदेश जारी कर दिए हैं, कुछ दिनों में इसका नोटिफिकेशन होने के बाद आशा की जा रही है कि यह फरवरी 2019 तक गाड़ी शुरू हो जाएगी।