जब करें आप बस या रेलगाड़ी में यात्रा

जब भी आप बस में या रेल में यात्रा करें तो अपना सामान पड़ोस वाले यात्री के सहारे छोड़कर इधर-उधर न जाएं।
*  किसी भी अनजान व्यक्ति से कम से कम बातें करें और यदि बात भी करें तो अपना कच्चा चिठ्ठा उसके सामने न खोलें। न ही अपने घर का पता तथा फोन नंबर दें।
* घर से निकलने से पहले अपने सभी सामानों की अच्छी तरह से जांच कर लें तथा गिनती कर लें और गाड़ी में चढ़ते तथा उतरते समय भी अपने सामान का निरीक्षण कर लें जिससे कोई भी सामान छूटने का भय नहीं रहेगा। 
*  रास्ते में किसी भी अनजान व्यक्ति की दी हुई कोई चीज न खायें।
*  अपने चश्मे, घड़ी, ब्रीफकेस व पेन इत्यादि पर पूर्ण ध्यान दें क्योंकि यह छोटी मोटी वस्तुएं कई बार जल्दबाजी में या तो गिर जाती हैं या छूट जाती है।
*  यदि आपको यात्रा के दौरान सोने की बीमारी है तो उसे जल्द से जल्द दूर करने की कोशिश करें क्योंकि जेबकतरे तथा सामानचोर हमेशा ही ऐसे मौकों की तलाश में रहते हैं।
*  यदि आप शराब पीने के आदी हैं तो बस या रेल में यात्रा करते समय किसी भी नशीली वस्तु का सेवन न करें।
*  कैश जितना हो सके, कम से कम लेकर जाएं। कैश में छोटे-छोटे नोटों की बजाय बड़े-बड़े नोट रखें क्योंकि इन्हें रखने में आसानी होती है।   वैसे भी आजकल क्रेडिट कार्ड का चलन है जिससे आप पैसे ले जाने की सिरदर्दी से बच सकते हैं। 
* यात्रा में जाते वक्त पानी की बोतल तथा जरूरी खाद्य सामग्री अपने साथ अवश्य रखें जिससे भूख या प्यास लगने पर आप बेचैन नहीं होंगे।

(उर्वशी)
-ललिता रोहिला