अंबाती रायुडू के गेंदबाजी करने पर आईसीसी ने लगाई रोक

नई दिल्ली, 28 जनवरी - आईसीसी ने संदिग्ध एक्शन के कारण अंबाती रायुडू के इंटरनेशनल क्रिकेट में गेंदबाजी को लेकर रोक लगा दी है। रिपोर्ट्स के अनुसार रायुडू गेंदाबीज एक्शन को लेकर की गई शिकायत के बावजूद टेस्ट के लिए आईसीसी के सामने पेश नहीं हुए और इसलिए यह फैसला लिया गया है। नियमों के अनुसार संदिग्ध गेंदबाजी की रिपोर्ट के बाद 14 दिनों के अंदर खिलाड़ी को परीक्षण के लिए सामने आना होता है। बता दें कि रायुडू पर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में 13 जनवरी को वनडे मैच के दौरान संदिग्ध एक्शन से गेंदबाजी का आरोप लगा था।